गौरक्षकों का कहर: शव रेल पटरी पर फेंका हत्या को दुर्घटना बनाने की कोशिश, दूसरे ने मुश्किल से बचाई जान

राजस्थान के जिला भरतपुर के घाटमिका गांव के मो. उमर की गौ रक्षकों द्वारा की गई हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. मो. उमर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुर भेज दिया गया है. आज राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उपचुनाव के प्रचार के लिए अलवर आ रही हैं, लिहाजा पूरे इलाके में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है.

पुलिस ने अभी तक इस मामले में सिर्फ एक बेनामी एफआईआर दर्ज की है. अलवर के मेव पंचायत के प्रमुख शेर मोहम्मद सहित पीयूसीएल के नूर मोहम्मद का मानना है कि राजनीतिक दबाव में जिला प्रशासन 10 नवंबर को हुई इस हत्या के मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहा है.
मामले की तफ्तीश कर रही अलवर पुलिस अभी तक मो. उमर की हत्या और उनके साथी ताहिर पर हुए जानलेवा हमले के बारे में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. लेकिन स्थानीय लोगों में और खासतौर पर मेव समुदाय में भीषण आक्रोश है. घाटमिका गांव के ताहिर पर मो. उमर के साथ ही गो-रक्षकों ने जानलेवा हमला किया था. मो. ताहिर पर भी गोलियों से हमला किया गया और हत्यारे उन्हें भी मृत जानकर फेंक कर चले गए थे.
Murder threw thrown on rail track, trying to make accident by cow protector
अलवर से सामाजिक कार्यकर्ता मो. हनीफ ने बताया कि मो. उमर और मो. ताहिर दूध का कारोबार करते थे और गाय खरीदकर अपने गांव वापस लौट रहे थे, जब उनपर गोविंदगढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले घहनगढ़ गांव के पास छह-सात लोगों ने हमला किया. ताहिर ने इन हमलावरों में से एक का नाम राकेश बताया और कहा कि वह हमलावरों की शिनाख्त कर सकते हैं.

मृतक मो. उमर के शव के साथ जिस तरह की बदसलूकी की गई, उससे गांववालों में बहुत आक्रोश है. हमलावरों ने पहले गोली से हत्या की और फिर इसे एक दुर्घटना में तब्दील करने के मकसद से शव को रेलवे पटरी पर डाल दिया. मो. उमर का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत है. मो. हनीफ ने बताया कि हमलावरों ने मो. ताहिर को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया था और उसी से सारी घटना सामने आई.