गुजरात में राहुल ने फिर मोदी पर साधा निशाना : मोदी जी सच्चाई की फाइन ट्यूनिंग करते हैं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी में देश के सारे चोरों ने अपना सारा काला पैसा सफेद कर लिया. राहुल गांधी गुजरात के बनासकांठा में रोड शो के बाद जनसभा में बोल रहे थे. राहुल गांधी अपनी गुजरात नवसृजन यात्रा के चौथे चरण में शनिवार से उत्तरी गुजरात में हैं और लोगों से मिल रहे हैं.

रोड शो के दौरान राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में झूठ की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी जब विपक्ष में थे तो वह प्रधानमंत्री पद का अपमान करते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं.
rahul said modi does fine tuning or truth behind of media
इससे पहले राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर उनसे चुनाव प्रचार के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘जीएसटी और नोटबंदी कर पीएम नरेंद्र मोदी ने गलती की है और उन्हें स्वीकार करना चाहिए, लेकिन वह नहीं कर रहे हैं. गुजरात में मोदी झूठ की राजनीति कर रहे हैं और वह हारने वाले हैं.’


उन्होंने कहा कि, “नरेंद्र मोदी जी के पास गुजरात की सरकार, दिल्ली की सरकार, पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स, मीडिया, सब है. मीडिया के लोग नहीं, मैं इनकी बात नहीं कर रहा हूं. ये सच्चाई को प्रमोट करना चाह रहे हैं. मगर पीछे से नरेंद्र मोदी जी फाइन ट्यूनिंग करते हैं. सच्चाई की फाइन ट्यूनिंग. मगर सच्चाई ये है कि सच्चाई की फाइन ट्यूनिंग हो ही नहीं सकती. तो ये जो लोग हैं (मीडिया वाले). ये लोग अपना काम करते हैं. ये सच्चाई अपने मालिकों के पास भेजते हैं, मालिक उसे फाइन ट्यूनिंग कर देते हैं.”

राहुल गांधी ने कांग्रेस समर्थकों को संदेश दिया कि अपने चेहरे से मुस्कुराहट कभी नहीं उतरने देना. उन्होंने कहा कि, “मैं सूरत गया. वहां हर बिजनेस वाले ने कहा कि गुजरात में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं है.” उन्होंने कहा कि, “आपको छोटी सी सजेशन है. छोटी सी गलती हो जाए उसे मान लिया करो और आगे चला करो. आप लोग कांग्रेसी हो आपके मुंह से मुस्कुराहट कभी नहीं उतरना चाहिए.”