जीतू पटवारी के बयान की सच्चाई : उनके कहने का मतलब था – “बीजेपी जाये तेल लेने”

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान को लेकर राजनीति तेज ही गई है लेकिन इस बयान के पीछे की सच्चाई कुछ और है। दरअसल पटवारी की यह टिप्पणी भाजपा पर थी लेकिन सोशल मीडिया पर पटवारी को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन इस पुरे मामले के तह में जाने के बाद जो सच्चाई सामने आई है उससे साफ है कि भाजपा की मुश्किलें बढ़ेगी।

आपको बता दें कि आगामी चुनाव को लेकर जीतू पटवारी अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। मंगलवार सुबह भी पटवारी ने क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर चुनाव में उन्हें वोट देने का अनुरोध किया। इस दौरान पटवारी कई घरों में पहुंचे और बुजुर्गों के पैर छूकर, गले मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। पटवारी ने एक बुजुर्ग से गले मिलते हुए कहा कि आप चुनाव में हमें वोट दें। बुजुर्ग ने विपक्षी पार्टी का हाेने की बात कही तो उन्होंने कहा कि ”अाप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है पार्टी जाए तेल लेने” पटवारी की यह टिप्पणी भाजपा को लेकर थीं ना कि स्वयं की पार्टी लेकिन भाजपा आई टी सेल ने इस बयान को गलत तरीके से पेश किया।

इस मामले पर जीतू पटवारी ने भी सफाई देते हुए कहा, “राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकार की बातें होती रहती हैं। जब हम जनसंपर्क में निकलते हैं तो विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात होती है। विधायक होने के नाते राऊ विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है। इसलिए पार्टी को अलग रखकर लोगों से मिलता हूं।”

पटवारी ने कहा कि, “जनसंपर्क के दौरान एक बुजुर्ग ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। आप व्यक्ति अच्छे हैं, इसलिए हम आपके साथ हैं। इस पर मैंने भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए यह बात विपक्षी पार्टी (भाजपा) के लिए कही थी। मेरे लिए मेरी पार्टी (कांग्रेस) और मेरा परिवार (मेरा क्षेत्र) पहली प्राथमिकता है।”

विधानसभा चुनाव के कारण सोशल मीडिया पर तेज है जंग-
28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर जंग तेज है उसी कारण यह सभी बातें हो रही है। कांग्रेस और भाजपा में सोशल वार तेज है। जिसे लेकर राहुल गांधी, कमलनाथ के बाद अब जीतू पटवारी के वीडियो का गलत उपयोग किया गया।