मध्यप्रदेश : दिल्ली में तय हुए कांग्रेस के 80 प्रत्याशियों के नाम, जल्द जारी होगी लिस्ट

भोपाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 80 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन गई है। खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस CEC की बैठक हुई। बैठक में सोनिया गांधी के अलावा कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अहमद पटेल और दीपक बावरिया और अन्य नेता मौजूद थे। इसमें मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश की 80 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनने की जानकारी है।

मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होगा। जिसे लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा और सहमति बनने की पुष्टि की है। बावरिया ने ये भी बताया कि बैठक में तय किया गया कि 50 फीसदी मौजूदा विधायकों को फिर मौका दिया जाएगा। वहीं पार्टी ने पहली सूची में कुछ नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया है। हालांकि नामों की घोषणा कब की जाएगी, इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गई। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं।