BJP को बड़ा झटका : शिवराज सिंह का एक और रिश्तेदार BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। गुलाब सिंह किरार के बाद उनकी पत्नी के भाई संजय सिंह मसानी ने कांग्रेस ज्वाइन की और अब वो वारासिवनी से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। अब सीहोर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान
ने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।

मुख्यमंत्री चौहान के साले संजय सिंह मसानी बारासिवनी ने पहले ही बगावती स्वर छेड़ते हुए कांग्रेस ज्वाइन की और उन्हें कांग्रेस ने उन्हें बारासिवनी से उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया। यहां मुख्यमंत्री चौहान के दूसरे रिश्तेदार धर्मेंद्र चौहान जो कि सीहोर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। चूंकि धर्मेंद्र चौहान ने अपने कार्यकाल के दौरान जिले के अनेक क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य कराए हैं। यही नहीं उन्होंने अनेक भ्रष्टाचार के मामले उजागर करके क्षेत्र की जनता के चहेते बने थे, अब वो कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार करते देखे जाएंगे, जिससे भाजपा और खासतौर पर मुख्यमंत्री चौहान को करारा झटका लग सकता है।

गौरतलब है कि धर्मेंद्र चौहान ने बलराम ताल योजना के अंतर्गत निर्मित 170 तालाबों का बड़ा घोटाला उजागर करके सभी को चौंका दिया था। खबर तो यहां तक है कि मुख्यमंत्री चौहान के भाई नरेंद्र सिंह चौहान (मासाब) को भी धर्मेंद्र चौहान के बगावती तेवरों के कारण ही वीआरएस लेकर घर में बैठना पड़ गया था।