यूपी निकाय चुनाव: मंगलवार को जारी करेगी कांग्रेस अपना घोषणापत्र

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यूपी प्रदेश नगर निकाय चुनावों के लिए मंगलवार को कांंग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है. इस बात की पुष्टि कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने की . वीरेंद्र मदान जानकारी देते हुए कहा है कि पार्टी नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी.

आपको बता दें कि इस घोषणापत्र में इन सभी निकायों के अधिकार क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करने की बातें कही जाएगी . बताया जा रहा है कि आप पार्टी ओर बीजेपी के बाद कांग्रेस ऐसी तीसरी पार्टी होगी जो कि निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, स्थानीय स्तर पर शिक्षा के प्रबंध सहित नगरीय निकायों के जो भी काम आते हैं उन सबको बेहतर और समयबद्व तरीकों से पूरा करने पर जोर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह समय कांग्रेस के लिए वापसी का समय हो सकता है.

इसके आगे मदान ने बताया है कि कांग्रेस ने हमेशा से जो कहा है उस वादे को समय के अंदर ही पूरा किया है. जबकि बीजेपी ने जब भी कोई बादा किया है उसे हमेंशा तोड़ा है. इसके आगे उन्होंने कहा कि लखनऊ में ज्यादातर निकाय बीजेपी के अधीन आते है जिसके कारण यहां की हालत खराब हैं क्योंकि बीजेपी में भ्रष्टाचार अधिक है. कांग्रेस इन चुनावों में जनता के बीच जाकर सवाल पूछेगी और उनकी समस्या का समाधान करेगी.