मारपीट का वीडियो वायरल मामला दर्ज

पंचायत भवन में पटाखे फोड़ने पर विवाद

सीहोर में जिला पंचायत के लिए अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का चुनाव हुआ। जीत को लेकर ग्राम बरखेड़ा हसन में जुलूस निकाला गया। जिसमें त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा समर्थित हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक भी शामिल हुए। इन समर्थकों ने पंचायत भवन के सामने आतिशबाजी की। जिसके बाद पंचायत में मौजूद कर्मचारियों और पंचों ने इसका विरोध किया। जिसको लेकर कहा-सुनी हुई और इसके बाद हाथपाई शुरू हो गई। फिर लाठियां चली। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पंच राकेश राजपूत पंचायत भवन में सोनू सेन और सहायक सचिव महेश लोधी के साथ थे। इस दौरान ही भाजपा समार्थितों का जुलूस पंचायत भवन के सामने से निकला और दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई। तभी हेमराज लोधी, सूरज सिंह लोधी और उसके बेटे लाठियां लेकर पंचायत भवन में आए और तोड़फोड़ करने लगे। वीडियो में आरोपित हेमराज लाठियां चला रहा था और कह रहा था कि मेरी सरकार है। मुझे हराया तुमने, मैं जान से मार दूंगा। राकेश राजपूत ने बताया कि हम पंचायत भवन में बैठे थे। आरोपित पटाखे जला रहे थे। पटाखे पंचायत भवन में फेंकने लगे। मना करने पर मारपीट की। मामले को लेकर थाना अहमदपुर प्रभारी शैलेंद्र तोमर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।