कोरोना के बढ़ रहे देश में मामले

हिमांचल में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 20,408 नए मामले सामने आए और 20,958 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड से 54 लोगों की मृत्यु हुई। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 1,43,384 हैं, वही दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.05 फीसदी है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 1,284 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 18,003 पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में भी 1,245 नए मामले मिले हैं। यानी 30 जुलाई 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,408 नए मामले सामने आए। इससे पहले 29 जुलाई को 20,409 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 जुलाई को 20,557 नए मामले मिले थे, जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए थे। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 18,003 मामले सक्रिय हैं, केरल में 16,015, तमिलनाडु में 13,510, महाराष्ट्र में 13,186, कर्नाटक में 9,866 और पंजाब में 8,180 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
भारत में मंकीपॉक्स के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। अब हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नया संदिग्ध केस मिलने से सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मरीज की विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन लक्षण पाए जाने पर मरीज के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य अधिकारियों ने मरीज को आइसोलेशन में रखा है और जिले इस तरह के मामलों पर निगरानी रखी जा रही है।