अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग वाहन

भिंड। भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे क्रमांक 719 पर रविवार सुबह एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडिंग वाहन में एक मवेशी सहित आठ लोग सवार थे, जो कि मवेशी को बेचने के लिए भिंड के पशु बाजार जा रहे थे। एक बाइक को बचाने के प्रयास में लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डाक्टरों ने छह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड-ग्वालियर हाइवे पर शिवहरे पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह 10 बजे एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडिंग वाहन ग्वालियर से भिंड आ रहा था। लोडिंग में एक मवेशी सहित आठ लोग सवार थे, जो कि भिंड में लगने वाले हाट बाजार में मवेशी बेचने के लिए आ रहे थे। इसी बीच भिंड की ओर से आ रहा बाइक सवार अचानक से रोड क्रास करते हुए पेट्रोल पंप की तरफ जाने लगा। लोडिंग वाहन चालक ने जैसे ही बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया, तभी लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडिंग वाहन में 46 वर्षीय घनश्याम पुत्र रामशरण, 26 वर्षीय शिवराज पुत्र सुजान गुर्जर, 40 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र कप्तान सिंह, जसवंत पुत्र बघेल, 45 वर्षीय छोटे पुत्र सुजान गुर्जर सहित तीन अन्य घायल हो गए।

सभी घायल महाराजपुरा के रहने वाले बताया जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 100 व एंबुलेंस की मदद से घायलों को लेकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।