बगावत पर कमलनाथ का बड़ा बयान, जिसे जाना है वो पार्टी से जाए

भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस में बगावत भी खूब देखने को मिल रही है। अभी कमलनाथ के करीबी पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के पार्टी छोडऩे का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक कांग्रेस एक और बड़े नेता हेमंत कटारे ने बागी तेवर दिखाए हैं। वहीं नेताओं की बगावत पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी बड़ा बयान देते हुए दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जिसे जाना है वो पार्टी से जाए। मैं किसी को दबाव बनाकर नहीं रोक सकता।

कमलनाथ ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बगावत पर कहा कि ”जिसे जाना है वो पार्टी से जाए, मैं किसी को दबाव बनाकर नहीं रोक सकता। किसी के विचार अगर भाजपा से मिलते हैं वो जाएं, उन्हें मैं अपनी गाड़ी दूंगा। पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने भी बागी तेवर दिखाए हैं, उन्होंने पार्टी पर अपने सुझाव को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए पार्टी की बैठक से किनारा किया है, जबकि ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई है। हेमंत कटारे के ट्वीट पर कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”मैं सबके सुझाव नहीं मानता, ना मैं मानूंगा। कांग्रेस के हित में जो है वह मैं करूंगा, किसी के व्यक्ति के हित में मैं कुछ नहीं करता। बता दें कि हे हेमंत कटारे कांग्रेस के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के पुत्र है, वह भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के इस्तीफे पर कमलनाथ ने कहा कि अरुणोदय चौबे को हमने पार्टी से निकाला है। कांग्रेस पार्टी से वह बहुत पहले निष्कासित हो चुके थे, क्योंकि पंचायत चुनाव में उन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया था, खुद को बचाने के लिए अरुणोदय चौबे ने पार्टी छोड़ी है, भाजपा ने उन पर दबाव बनाकर इस्तीफा दिलवाया है।