रेलवे ट्रैक पर बाइक से स्टंट कर रहा था युवक, तभी आ गई ट्रेन

सागर। जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर यार्ड के पास एक युवक रेलवे ट्रैक पर बुलेट (बाइक) स्टंग कर रहा था, तभी उसी ट्रैक पर ट्रेन आ गई। इंजन की टक्कर से बाइक सवार युवक उछलकर ट्रैक के बगल में जा गिरा, लेकिन बाइक के ट्रैन की चपेट में परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि हादसे के दौरान ट्रेन की रफ्तार कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3:35 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम जाने वाली केरला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12626 प्लेटफार्म पर आ रही थी। इसी दौरान ट्रेन के सामने ग्राम भरुआ, पोस्ट राजाधाऊ, थाना शाहापुरा, जिला रीवा निवासी ब्रजेश (35) पुत्र बीबी शुक्ला बाइक क्रमांक एमपी 17 एनए 3945 लेकर ट्रैक पर ट्रेन के सामने आ गया। इंजन की टक्कर से बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा गिरा, लेकिन बाइक इंजन के कैटल गार्ड में बुरी तरह से फंस गई। घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर एसके शर्मा, आरपीएफ स्टाफ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

रेल कर्मचारियों ने बाइक को काटकर कैटल गार्ड से निकाला। सुबह करीब 4:20 बजे बाइक निकलने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट तक खड़ी रही। इस घटना के कारण शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को होम सिग्नल पर करीब 30 मिनट तक रोकना पड़ा। ट्रैक क्लियर होने के बाद दोनों ट्रेनों को तड़के 4:20 बजे के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

रेलवे सेफ्टी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफार्म पर आते समय यार्ड में ट्रेन की गति करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे होती है। ट्रैक पर बाइक देखकर लोको पायलट ने ट्रेन की गति और कम करने का प्रयास किया होगा। जिस समय ट्रेन का इंजन बाइक से टकराया होगा, उस वक्त रफ्तार 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी। यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में आरपीएफ और रेल अधिकारियों का कहना है कि यार्ड में आरोपित बाइक लेकर कैसे पहुंचा, इसकी जांच चल रही है।