बंगाल में एक और कारोबारी के घर से मिले सात करोड़ रुपये

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक कारोबारी के घर से सात करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है। इसे गिनने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अधिकारियों को काउंटिंग मशीन लेकर बुलाया गया था। गार्डनरीच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर तलाशी अभियान के दौरान ईडी अधिकारियों ने चारपाई के नीचे से बड़े पैमाने पर पांच सौ और दो हजार रुपये के नोट बरामद किए।बरामद राशि को जब्त कर लिया गया है। गार्डनरिच के शाही अस्तबल गली में निसार खान के घर में छापेमारी हुई है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई थी। कारोबारी निसार खान फिलहाल घर ही पर हैं। ईडी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। कहां से पैसे आए और किस लिए रखे गए थे इस बारे में पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह 8:00 बजे के करीब ईडी की टीम कोलकाता में चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू की। पार्क स्ट्रीट के पास मैकल्वायड स्ट्रीट, न्यू टाउन, गार्डनरीच के शाही अस्तबल तथा खिदिरपुर में एक साथ छापेमारी शुरू की गई थी।