भाजपा सरकार ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किये जाने पर आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग को किया अनदेखा

भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुराग भार्गव ने भाजपा सरकार द्वारा बरती जा रही आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग विरोधी नीति पर आपत्ति उठाते हुये कहा कि आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग की हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार, उसके मुखिया शिवराजसिंह चौहान और उनका मंत्रीमंडल और भाजपा नेता केवल और केवल इन वर्गां का उपयोग वोट कबाड़ने के लिए करते हैं, असल में भाजपा सरकार को इन वर्गों से कोई सरोकार नहीं हैं।
श्री भार्गव ने कहा कि आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के हितों की जब बात आती है तो भाजपा इन वर्गों को भ्रमित करने के नये तरीके खोज लाती हैं। बड़े-बड़े आयोजन कर इन वर्गों के लिए लोक लुभावनी घोषणाएं करती हैं और जब इनका काम निकल जाता है तो उन्हें दरकिनार कर उनका अपमान करने से नहीं चूकती।
श्री भार्गव ने कहा कि 26 जनवरी को भारत का संविधान देश का गौरव बना और देशवासी इस दिन को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के रूप में मनाते हैं। वह संविधान जिसमें सभी वर्ग को समानता का अधिकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दिया। लेकिन आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग विरोधी सत्तालोलुप भाजपा सरकार हमेशा से इन वर्गों के साथ कुठाराघात करती आ रही है।
श्री भार्गव ने भाजपा सरकार की आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग विरोधी नीति को उजागर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 26 जनवरी को जिला स्तर पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में जहां मुख्यमंत्री, मंत्रियों के जिले निर्धारित किये गये हैं, वहीं प्रदेश के करीब 20 जिले झाबआ, शहडोल, मंडला, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, आगर मालवा, सीधी, सिंगरौली, राजगढ़, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, कटनी, सिवनी जिले ऐसे हैं, जहां आदिवासी, दलित और अन्य पिछड़ावर्ग की बहुलता है, वहां जिला कलेक्टरों को ध्वजारोहण के निर्देश दिये गये हैं। क्या भाजपा सरकार के पास ऐसा एक भी मंत्री नहीं है जो इन वर्गों के बहुलता वाले जिले में जाकर ध्वजारोहण कर सके। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा केवल इन वर्गों का उपयोग सिर्फ वोट की राजनीति के लिए करती है?
श्री भार्गव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आदिवासी वर्ग, दलित और पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा के लिए सदैव खड़े रहते हैं, 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने इन वर्गों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की थी। भाजपा द्वारा आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के साथ हो रहे अन्याय को कांग्रेस कभी माफ नहीं करेगी।