युवा कांग्रेस के कंधों पर है आगमी विधानसभा चुनाव की जवाबदारी- जेपी अग्रवाल

  • यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान उस रेल की पटरी की तरह है जिस पर चलके कांग्रेस की सरकार 2023 में आयेगी-कृष्णा अल्लावरू
  • युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता- शोभा ओझा
  • युवा कांग्रेस की यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान की प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक प्रदेश कार्यालय में संपन्न
  • राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावारु और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जे पी अग्रवाल की उपस्थित में संपन्न हुई
  • मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने युथ जोड़ो बुथ जोड़ो अभियान का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड आलाकमान के सामान पेश किया।

भोपाल – युथ जोडो बुथ जोडो अभियान को लेकर भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक महत्वपूर्ण समिक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीकृष्णा अल्लावारु जी,मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी जे पी अग्रवाल जी, प्रदेश संगठन प्रभारी शोभा ओझा जी,राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव , सह प्रभारीगण पराग शर्मा,मानसिंह राठौर,नईम अहमद,प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ,मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी एवं समस्त युवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक की शुरुआत वन्देमातरम से हुई । बैठक में आये हुए युथ जोड़ो बुथ जोड़ो के विधानसभा प्रभारियों से युवा कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारीयों ने वन टू वन चर्चा कर विधानसभा में चल रहे अभियान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अभियान में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिये और एप संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी ।।

जेपी अग्रवाल जी ने बैठक को संबोधित करते हुआ कहा युवाओं को भावनात्मक रुप से कांग्रेस से जुडना होगा और कांग्रेस का दर्द महसूस करना होगा। आज सिनियर कांग्रेस को युवा कांग्रेस की आवश्यकता है ।भाजपा की सारी राजनीति झूठ पर आधारित है युवा कांग्रेस को इनके झूठ को जनता के सामने रखना होगा ।

बैठक में मौजूद कृष्णा अल्लावारु ने कहा की इतिहास गवाह है कि विपरीत परिस्थितियों में किया हुआ संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता । युवा कांग्रेस का पहला धर्म युवाओं के मुद्दों में युवा के साथ खडे रहने का है। युवा कांग्रेस नौजवानों का वो संगठन है जिसने कोरोना काल में सेवा के माध्यम से पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है

बैठक में मौजूद मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की संगठन प्रभारी शोभा ओझा ने युवा कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा की युवा कांग्रेस ने बहुत जबरदस्त जमीनी कार्य किया है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है युवा कांग्रेस ने अगर ठान लिया हे तो कांग्रेस सरकार को कोई रोक नहीं सकता ।

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव ने बैठक में मौजूद मप्र कांग्रेस प्रभारी जे पी अग्रवाल और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु को युथ जोडो बुथ जोडो अभियान में कार्यकर्ताओं को जोडने की कार्य प्रक्रिया और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की आगामी गतिविधियों एवं रणनीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।