एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 396 संक्रमित मिले

  • 15 सितंबर को 393 एक दिन का सर्वाधिक था, सितंबर में 5वीं बार एक दिन में 6 मरीजों की जान गई
  • 485 मरीजों की जान गई, 18717 मरीजों में से 14 हजार 50 मरीज ठीक हुए, अभी 4182 एक्टिव केस

इंदौर में कोराेना बेकाबू होता जा रहा है। पांच दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या पौने 400 से अधिक आ रही है। गुरुवार रात तो पूरे कोरोना काल में अब तक का एक दिन का सबसे बढ़ा आंकड़ा सामने आया। 396 नए संक्रमित मिले। 6 लोगों की जान भी गई। सितंबर में यह 5वीं बार है, जब एक दिन में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अब तक 485 मरीजों की जान गई है। अब तक 18 हजार 717 मरीजों में से 14 हजार 50 मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुरुवार को 3 हजार 153 टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें 2 हजार 744 निगेटिव मरीज मिले। सबसे ज्यादा परेशान करने वाला आंकड़ा लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों का है। जिले में अभी 4 हजार 182 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक 2 लाख 64 हजार 652 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

230 क्षेत्रों में मिला संक्रमण

गुरुवार रात को आई रिपोर्ट में 230 क्षेत्रों में संक्रमण मिला। इनमें से 8 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। इनमें सदाशिव कॉलोनी, सीतला माता कॉलोनी राऊ, सतपुड़ा कॉलोनी, दिलीप सिंह कॉलोनी, बिलोदा नायता गांव, शिव बाग कॉलोनी, जामली गांव और फायर स्टेशन कंपाउंड शामिल है। इन इलाकों में सिर्फ एक-एक मरीज ही सामने आए हैं।

सुखलिया में हुआ कोरोना ब्लास्ट

रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से सुखलिया में काेराेना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर 17 मरीज मिले हैं। इसके बाद सुदामा नगर सबसे संक्रमित क्षेत्र रहा। यहां 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छावनी में 9, स्कीम नंबर -54 में 7, महू में, एप्पल अस्पताल, सेम्स कैंपल, रेस क्रॉस रोड, गुमाश्ता नगर में 6-6 मरीज मिले हैं। वहीं, विजय नगर, स्कीम नंबर -71, बंगाली चौराहा, एयरपोर्ट रोड, छोटा बाजार महू, अपोलो डीबी सिटी, अमर टेकरी, वायएन रोड, राम नगर, स्कीम नंबर -78, सूर्यदेव नगर में 4-4 मरीज मिले हैं। शिव कृपा, आश्रय कॉलोनी, बनेडिय़ा देपालपुर, शेखर इन्क्लेव कनाड़िया, शांति निकेतन कॉलोनी, साकेत नगर, श्याम नगर, बाणगंगा, बृज विहार कॉलोनी, ऊषा नगर,संगम नगर, नंदा नगर, रतलाम कोठी, खातीवाला टैंक, स्कीम नंबर -51, सैफी नगर, मूसाखेड़ी और नेहरू नगर में 3-3 संक्रमित मिले हैं।

50 बेड का अस्पताल कोविड पेशेंट्स के लिए

शासकीय और निजी अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए एसएनजी अस्पताल प्रबंधन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने पूरे अस्पताल को कोविड पेशेंट के लिए उपलब्ध करवा दिया है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. दिव्यांशु गोयल ने की माने तो मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू है। 12 प्राइवेट वार्ड और 18 सेमी प्राइवेट बैड्स उपलब्ध हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने एसएनजी अस्पताल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर की सेवा भावना अतुलनीय है। पीडितों, मजबूरों की मदद में अग्रणी इंदौर ने एक और मिसाल पेश की है।