कांग्रेस महंगाई बेरोजगारी के लिखाफ आवाज बुलंद करती रहेगी : पायलट

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बढ़ती महंगाई से देश परेशान है लेकिन मोदी सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह सरकार महंगाई के मुद्दे पर कोई जवाब नहीं देती।पायलट ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्लाबोल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसान और नौजवान विरोधी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जन सरोकार के मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाती रही है।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि महंगाई पर हल्लाबोल रैली का आयोजन केन्द्र सरकार को जगाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई ने देश की जनता की कमर तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने जीएसटी का दायरा जिस तरह से बढ़ाया है वह चिंताजनक है।