राजा अगर झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं और धोखा दे तो आने वाली नस्लों के लिए अच्छा नहीं – पवन खेड़ा

मोदी जी ने 10 साल सत्ता में रहकर देश के लिए क्या किया, इसका रिपोर्ट कार्ड देश के सामने लाना चाहिए – पवन खेड़ा

सागर/ भोपाल – देश में होने जा रहे लोकसभा के ये चुनाव बहुत ही रोचक हो गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी पहले 2 घंटे सोते थे, अब 6 घंटे सोते हैं और तीसरा चरण हो जाए तो 24 घंटे जागेंगे। मोदी जी आप 10 साल सत्ता में रहे देश के लिए आपने क्या किया, इसका रिपोर्ट कार्ड देश के सामने लाना चाहिए। मोदी जी महंगाई, बरोजगारी, महिला अत्याचार, किसानों की दुर्दशा जैसे तमाम इन सवालों का जवाब नहीं देंगे।
यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं पब्लिकेशन विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा ने बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। सागर लोकसभा चुनाव की पूर्व बेला में मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला पार्टी के लोकसभा प्रभारी तथा निवाड़ी विधायक नितेंद्र सिंह राठौर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, डॉ संदीप सबलोक, संभागीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिषेक गौर तथा शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी व अवधेश तोमर भी पत्रकार वार्ता में शामिल हुए।
श्री पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी देश में नए विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं। मोदी राज में 10 साल में अभी तक जो हुआ है, आपके सामने है, मोदी जी उसका जवाब नहीं देंगे। देश की स्थिति भयावह हैं, इस देश में हर एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, आंकड़ा संसद के पटल पर रखा गया, एक दिन में तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं, देश में 1 घंटे में चार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, यानि 24 घंटे में 100 बलात्कार की घटनाएं। इस देश का प्रधानमंत्री इन तमाम बातों पर कोई बात नहीं करता।
उन्होंने मोदी जी से सवाल उठाया देश की जनता ने 10 साल तक आपकी गारंटी पर विश्वास किया है, मोदी जी कहते थे 40 साल का रिकार्ड टूटेगा, मोदी जी ने रिकार्ड जरूर तोड़ा 10 साल में बेरोजगारी बढ़ी है, देश में लाखों पद खाली हैं, रोजगार के लिये युवा भटक रहा है। बीते 5 सालों में ऐसी बीमारी हमारे सामने आईं जिसका नाम है पेपर लीक की बीमारी, जिससे होनहार बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ।
श्री खेड़ा ने कहा कि मोदी जी मंगलसूत्र के बारे में कहते हैं, बच्चों के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में मंगलसूत्र बिकते हैं, कोविड के दौरान मंगलसूत्र बिकते हैं, बीमारी में मंगलसूत्र बिकते हैं। मोदी जी को मंगलसूत्र के बारे में बात करना शोभा नहीं देता। हमारा न्याय पत्र पढ़े बगैर ही इस तरह देश का राजा झूठ बोल रहा है उसे यह शोभा नहीं देता, इतना ही नहीं देश के कोने-कोने में जाकर झूठ बोला जा रहा है। मोदी जी मुसलमान की बात करते हैं, जबकि हमारे न्याय पत्र में मुसलमान शब्द का उपयोग कहीं नहीं किया गया है। मोदी जी ने इन 10 सालों में केवल झूठ की गांरटी देश की जनता को दी है। मोदी जी इसलिए परेशान है कि उन्होंने 10 साल में जो किया वह बताने के लिए उनके पास कोई जबाव नहीं है। इसलिए मोदी जी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।

श्री खेड़ा ने कहा कि हमारे न्याय पत्र को बनाने के लिए वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी पहली पदयात्रा के दौरान 4000 किलोमीटर पैदल चले और उसके बाद 6500 किलोमीटर की दूसरी यात्रा की, कुल 11000 किलोमीटर चलकर लोगों से संवाद करके सबसे बातचीत करके कांग्रेस का न्याय पत्र तैयार किया गया है। जिसका जवाब मोदी जी के पास हो ही नहीं सकता। हमने अपने न्याय पत्र में देश के नौजवानों को 1 लाख पद भरने की गारंटी दी है, हमने पक्की नौकरी देने की गारंटी दी।
श्री खेड़ा ने कहा कि अमित शाह जी कहते हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी से डर गए, मोदी जी और अमित शाह जी 4 किलोमीटर भी चल कर दिखाएं राहुल गांधी जी 11000 किलोमीटर गर्मी में सर्दी और बरसात में चले।
श्री खेड़ा ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दे क्या हैं, क्या यह मुद्दे हैं मंगलसूत्र, मटन, मछली, मुसलमान, पाकिस्तान, इन मुद्दों से आखिर देश पर क्या असर पड़ता है। आज बेरोजगारी का असर हमारे घरों पर है, जिसका असर हर वर्ग को झेलना पढ़ रहा है, वह आपके सामने है, महिलाओं को घर के बाहर निकलने पर जो झेलना पड़ रहा है वह आपके सामने है। राहुल गांधी जी और खरगे जी ने इस चुनाव को मुद्दों पर लेकर आ गए। मोदी जी और अमित शाह हमारे न्याय पत्र का प्रचार कर रहे हैं उसके लिए हम उन्हें साधुवाद देते हैं, मोदी जी ने घर-घर में हमारे न्याय पत्र को चर्चा का विषय बना दिया है, इतनी बौखलाहट है मोदी जी में। हमारे न्याय पत्र में हमने एमएसपी कानून की बात की, हमने 30 लाख पदों को भरने की बात की, हमने युवाओं को नौकरी की बात की, हर महिला को 100000 सालाना देने की बात की, आप लोग हमारा हमारा न्याय पत्र पढ़ियेगा, मोदी जी 10 साल तक राहुल गांधी की माला जपते रहे, राहुल गांधी ने आज यह किया, आज वह किया, इस तरह का कार्य सरकारों का नहीं होता जिस तरह का काम मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किया है।
अमित शाह जी गांधीनगर से लड़ रहे हैं, वहां पर 16 उम्मीदवारों से जबरदस्ती नाम वापसी करवाई गई, आदिवासी, ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को बैठाया गया। जीतने वाली सीटों पर अगर यह ऐसा कर सकते हैं तो हारने वाली सीट पर यह क्या कर सकते हैं, यह सोचने वाली बात है। भाजपा के नेता एक के बाद एक नेता, संघ के वरिष्ठ लोग लगातार कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे। संविधान की प्रतियां जलाते उनके फोटो, उनके कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाया गया। क्या संविधान और बाबा साहब के विषय में इनका यह सम्मान है। भाजपा कहती है 400 सीटें जीतकर संविधान को बदल देंगे, 400 पार का मतलब है कि देश में राष्ट्रपति प्रणाली होना चाहिए। भाजपा संविधान को बदलना चाहती है, आपके और मेरे अधिकार को खत्म करना चाहती है। इस देश में पत्रकारिता आज मुश्किल हो गई है, व्यक्ति का हर काम मुश्किल हो गया है, यह स्थिति देश में आ चुकी है इसलिए इसे रोकना जरूरी है।
मध्य प्रदेश में इतने सालों से भाजपा का शासन है, कितने उद्योग खुले और कितने बंद हुए भाजपा एक भी सवाल का जवाब नहीं दे सकती। तमाम ऐसे उदाहरण हम आपको दे सकते हैं और चुनौती देते हैं भाजपा के किसी भी नेता को कि हमारे किसी भी नेता के सामने आकर बैठ करें, इन मुद्दों पर आकर बहस करें। लोगों के जमीन पर से जुड़े मुद्दे हैं बेरोजगारी के मुद्दे हैं, महिलाओं से जुड़े हुए मुद्दे हैं, किसानों से जुड़े हुए मुद्दे हैं, मध्यम वर्ग से जुड़े हुए मुद्दे हैं, व्यवसाईयों से जुड़े हुए मुद्दे हैं, कोई एक वर्ग बता दीजिए जो संतुष्ट हो भाजपा से। इतना जरूर हैं कि भाजपा के हर जिले में सेविन स्टार कार्यालय बन गए हैं।

जब वैक्सीन लगाया तो आपकी फोटो नहीं थी, मोदी जी की फोटो थी, अब आज जाकर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि हां इसके साइड इफेक्ट है, 52 करोड़ का चंदा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मोदी जी ने लिया है, सिप्ला कंपनी से कितना चंदा लिया आप कल्पना नहीं कर सकते। पता नहीं इस कंपनी ने पीएम केयर फंड को कितना पैसा दिया। इस 10 साल में कितना पैसा जुटाया, कैसे अपने उद्योगपति मित्रों पर लुटाया गया हमारी और आपकी जान पर खेल कर लुटाया गया। कोविड के दौरान हमने अपनी जान गवायी, गंगा मैया में कितनी लाश है तैर रही थी आज तक इन्होंने इसका हिसाब नहीं दिया। मैं 15 राज्यों से होकर आज 16 वे राज्य में आया हूं चारों तरफ बीजेपी के प्रति गुस्सा है। राजा झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं, राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के लिए अच्छा नहीं, आपके और मेरे अधिकार खत्म होने वाले हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेल सिंह बुंदेला भूपेंद्र सिंह मुहासा शैलेंद्र तोमर डॉ अंकलेश्वर दुबे, शिवशंकर तिवारी, राकेश राय आदि उपस्थित रहे।