मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस बनाएगी सरकार, BJP का सूपड़ा साफ – सर्वे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों ही बड़े राज्यों में फिलहाल बीजेपी की सरकार है। इन चुनावों को 2019 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है। इन तीन राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए बेहद बुरी खबर है, एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 34, कांग्रेस को 50 और अन्य को 16 फीसदी लोगों का समर्थन है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए बेहद बुरी खबर है। एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 34, कांग्रेस को 50 और अन्य को 16 फीसदी लोगों का समर्थन है।

राजस्थान में किसे कितने वोट ?

कुल सीट- 200

बीजेपी- 34%

कांग्रेस- 50%

अन्य- 16%

छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल-
सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 47, बीजेपी को 40 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। यहां भी ध्यान देने वाली बात यह है कि लोग रमन सिंह सरकार से तो नाराज हैं।

कुल सीट- 90

बीजेपी- 38.6%

कांग्रेस- 38.9 %

अन्य- 22.5 %

मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल-

लोकसभा चुनाव में 49 फीसदी वोट बीजेपी को, 42 फीसदी वोट कांग्रेस को और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलती दिख रही है।

मध्य प्रदेश- लोकसभा में किसे वोट देंगे ?

कुल सीट- 29

बीजेपी- 49%

कांग्रेस- 42 %

अन्य- 9 %

सीटों के लिहाज से देखें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 108 और कांग्रेस को 122 सीटें मिलने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस अबकी बार सत्ता में बहुमत के साथ वापसी कर रही है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव में लोग मोदी सरकार पर भरोसा जता रहे हैं। यानी लोग शिवराज सिंह चौहान से नाराज हैं।

मध्य प्रदेश में किसे कितनी सीट ?

कुल सीट- 230

बीजेपी- 108

कांग्रेस- 122

अन्य- 00

एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41.5 फीसदी, कांग्रेस को 42.2 और अन्य को 16.4 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल होता नज़र आ रहा है।

मध्य प्रदेश में किसे कितने वोट ?

कुल सीट- 230

बीजेपी- 41.5 %

कांग्रेस- 42.2 %

अन्य- 16.3 %

एबीपी न्यूज़ पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों का ओपिनियन पोल शुरू हो गया है।