कांग्रेस की योजना की नकल करने के लिये भाजपा को बधाई- भूपेंद्र गुप्ता

भोपाल, 29 जनवरी 2023

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने की घोषणा की है जो कांग्रेस पार्टी की हिमाचल प्रदेश में लागू की गई, 10 गारंटी योजना में से एक है। इस योजना को स्वीकार करने और आगे बढ़ाने के लिए भाजपा साधुवाद की पात्र है ।
मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कम से कम भाजपा में शिवराज सिंह ने तो इस बात को माना कि कांग्रेस ही जन कल्याण की योजनाएं बना सकती है और उन के माध्यम से ही जनकल्याण का काम किया जा सकता है।
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि हालांकि कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में पंद्रह सौ रुपये प्रति माह देने की योजना शुरू की है जिसे प्रधानमंत्री मोदी रेवड़ी बाजी कहते रहे हैं।वे यह भी कहते रहे हैं कि इस रेवड़ी बाजी से देश कंगाल हो जाएगा, किंतु शिवराज सिंह ने इस योजना की घोषणा कर रेवड़ी नरेटिव को झूठा सिद्ध कर साहस दिखाया है। चाहे मनरेगा हो, चाहे निर्मल भारत हो, चाहे इंदिरा आवास, चाहे पर्यावरण, चाहे नदी जोड़ो, चाहे आधार कार्ड सभी कांग्रेस की योजनाओं पर भाजपा ने अपनी पर्ची चिपकाई है। भाजपा हमेशा कांग्रेस की सराहनीय नीतियों को स्वीकारने और चोरी करने को मजबूर हुई है।
श्री गुप्ता ने शिवराज सिंह को साधुवाद देते हुए इस योजना को पूरी तरह हिमाचल सरकार के पैटर्न पर लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि इस योजना के प्रारूप पर “कांग्रेस की नीति से प्रेरित” लिखकर सदाशयता का परिचय दें। साथ ही यह भी लिखवायें कि जनकल्याण रेबड़ीबाजी नहीं है।