सड़कों पर बेसरम के पौधे लगाकर हादसों को रोकने के लिए मजबूर रहवासी : दीप्ती सिंह

  • दशकों से गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का दबदबा, वर्तमान में बीजेपी का विधायक, पर रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित, करोड़ों का टैक्स भर रहे रहवासी.

भोपाल. राजधानी के सबसे ज्यादा संचालित औद्योगिक गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में दशकों से भाजपा का दबदबा और वर्तमान में बीजेपी का विधायक होने के बाद भी गोविंदपुरा क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है । सड़कों पर गड्ढे इतने हैं की सड़कों पर बेसरम के झाड़ लगाकर हादसों को रोकने के लिए रहवासी मजबूर है। इतना ही नहीं रहवासी और कंपनियों एवम फैक्ट्रियों के मालिक मिलकर राशि एकत्र कर सड़क बनवाने पर मजबूर हैं। गोविंदपुरा क्षेत्र में आज कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन आंदोलन कर स्थानीय रहवासियों में व्याप्त मूलभूत समस्याओं के निराकरण की प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और राज्य सरकार से मांग की।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित मप्र कांग्रेस की प्रवक्ता श्रीमती दीप्ति सिंह ने कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र राजधानी का सबसे महत्वपूर्ण और औद्योगिक क्षेत्र है यहां भोपाल के अलावा भोपाल से बाहर के लोग विभिन्न फैक्ट्रियों कंपनियों एवं संस्थानों में कार्यरत हैं। क्षेत्र में रहवासियों को ना तो बिजली की उचित व्यवस्था है, ना पानी की। सड़कों की की स्थिति तो बद से बदतर है। सड़कों पर गड्ढों से स्थानीय लोग रोज घटनाओं के शिकार होते हैं, रोज लगभग एक दर्जन से अधिक घटनाएं होना आम बात है।

श्रीमती दीप्ति सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सड़कों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, प्रदेश की सड़कें वॉशिंगटन से भी अच्छी बताती है, लेकिन उसका यह सफेद झूठ गोविंदपुरा क्षेत्र में देखने को मिलता है, जहां क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं के नाम पर करोड़ रूपयों का सालाना टैक्स सरकार को देती है, फिर भी ना उन्हें पानी मिलता है ना बिजली, और ना ही अन्य मूलभूत सुविधाएं।

श्रीमती सिंह ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने समय रहते इस दिशा में शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो रहवासियों को मूलभुत सुभिधाएं दिलाने कांग्रेस आंदोलन करेगी और सरकार को क्षेत्र में सुविधाएं देने के लिए विवश करेगी। यदि सरकार और स्थानीय विधायक फिर भी नहीं जागी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में उसका करारा जवाब दिया जाएगा।

राजधानी की गोविंदपुरा क्षेत्र की बरखेड़ा पठानी की मुख्य सड़क को लेकर भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमे क्षेत्रीय कांग्रेस नेता जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया, भेल क्षेत्र के वरिष्ठ नेता हरी राम प्रजापति, प्रकाश चौकसे, मनीष तोलानी, श्रमिक प्रकोष्ठ के भोपाल जिला के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, संतराम दुबे, वार्ड अध्यक्ष 56 ललित प्रजापति और सुशील प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित थे।