संसद में समर्थकों के हमले के बाद फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम ने ब्लॉक किया ट्रंप का एकाउंट

यूट्यूब ने भी विवादित वीडियो हटाया, अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों के हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने चुनाव हार चुके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

वॉशिंगटन। चुनाव हार चुके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उकसाने पर अमेरिकी संसद पर हुए हमले के बाद फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ने उनके एकाउंट पर रोक लगा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने ये कदम ट्रंप समर्थकों के अमेरिकी संसद पर हमला करने के बाद उठाया है। इतना ही नहीं, ट्विटर ने तो यह चेतावनी भी दी है कि अगर ट्रंप ने अपने आपत्तिजनक ट्वीट नहीं हटाए तो उनका एकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

LIVE US Capitol: Intensification to remove Donald Trump from office today 4  killed in Violence

ट्रंप के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई करने की नौबत इसलिए आई क्योंकि वे नवंबर 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को मानने से लगातार इनकार करते रहे हैं और चुनाव में धांधली के बेबुनियाद आरोप लगाने से बाज़ नहीं आ रहे। इतना ही नहीं, अब तो वे अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने पर भी उतारू हो गए हैं। बुधवार को अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों का हमला इसी उकसावे का नतीजा माना जा रहा है।

Donald Trump Tweets Against On Us Supreme Court - ट्रंप के रुख से अमेरिका  खतरनाक मोड़ की तरफ, सुप्रीम कोर्ट पर साधा निशाना - Amar Ujala Hindi News  Live

फ़ेसबुक ने ट्रंप के एकाउंट को ब्लॉक करने का एलान करते हुए कहा है कि कंपनी को यह कदम बेहद असाधारण परिस्थितियों में उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। फ़ेसबुक के अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप के मैसेज हिंसा को बढ़ावा दे रहे थे, लिहाज़ा उनका एकाउंट 24 घंटे के लिए ब्लॉक करना पड़ा है। कंपनी के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि

उन्हें ट्रंप का वो वीडियो हटाना पड़ा है, जिसमें वो हिंसा को बढ़ावा देने वाली बातें कर रहे हैं। फ़ेसबुक ने अमेरिकी संसद पर हुए हमले की तारीफ़ करने या हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट को खोज-खोजकर हटाने का काम कर रहे हैं।  इंस्टाग्राम ने भी फ़ेसबुक के एकाउंट को 24 घंटे के लिए ब्लॉक करने का एलान किया है।

ट्विटर ने कहा है कि ट्रंप के एकाउंट को 12 घंटे के लिए लॉक कर दिया गया है, क्योंकि उनके मैसेज नियमों के ख़िलाफ़ थे। कंपनी ने यह भी कहा कि अगर इस दौरान आपत्तिजनक ट्वीट हटाए नहीं गए तो डोनाल्ड ट्रंप का एकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। यूट्यूब ने भी अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाने वाले ट्रंप के वीडियो को हटा दिया है।