जमीन विवाद में युवक ने सलसलाई थाने में जहर खाया

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

शाजापुर – एक युवक ने शाजापुर जिले के सलसलाई थाना में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सलसलाई निवासी जगदीश मेवाड़ा और वहीं के रहने वाले आशिक पिता बुदे खां का कई दिनों से जमीन विवाद चला आ रहा है। जिसकी दोनों पक्षों ने पुलिस में भी शिकायत की थी। मामले को लेकर बुधवार को भी आशिक और जगदीश मेवाड़ा थाने पहुंचे थे जहां आशिक ने आरोप लगाया कि जगदीश मेवाड़ा से जमीन और पैसे के लेनदेन का विवाद कई दिनों से चल रहा था। आशिक ने बताया कि कई बार जगदीश मेवाड़ा ने मुझे परेशान किया। लेकिन जब-जब मैं थाने पर उसके खिलाफ शिकायत करने पहुंचा पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की और ना ही कोई कार्रवाई की।
20 मार्च को भी वह सलसलाई थाना पहुंचा जहां उसने जगदीश मेवाड़ा पर 1 लाख रुपए मांगने और जमीन छुड़ाने की धमकी देने का आरोप लगाया। इसके बाद उसने थाना परिसर में ही अपनी जेब से जहर की डिब्बी निकाली और उसे गटक लिया और जमीन पर तड़पने लगा। जिसे पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

आशिक ने बताया कि जगदीश और प्रकाश मेवाड़ा के खिलाफ शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाने में उनकी चलती है। जिसके कारण पुलिस ने हमारी सुनवाई नहीं की। इसकी शिकायत कई जगह पर की गई, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तंग आकर मैंने थाने के गेट पर ही जहर खा लिया।

मामले की जांच की जा रही

थाना प्रभारी सलसलाई जनकसिंह रावत मैं जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों में जमीन और पैसे का लेनदेन था दोनों पार्टी थाने पर आए थे। आपस में तू-तू मैं-मैं होने लगी। कुछ देर बाद इसने जेब से निकालकर कुछ पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसकी हालत में सुधार है। मामले की जांच की जा रही है।