कांग्रेस ने की एफएसटी के काम न करने की शिकायत

चुनाव आयोग को बताया- अब तक रिलीव नहीं हुए पुलिसकर्मी

बैतूल – चुनावी प्रक्रिया में धांधली की शिकायत बैतूल में सामने आई है। यहां एफएसटी दल को सक्रिय न करने और इसके लिए पुलिस कर्मियों को रिलीव न किए जाने की शिकायत जिला कांग्रेस के प्रवक्ता और चुनाव स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की है। प्रवक्ता देवेंद्र उर्फ मोनू वाघ ने निर्वाचन आयोग को अवगत कराया कि लोकसभा क्षेत्र बैतूल जिला में चुनाव के लिए गठित एफ एस टी टीम आचार संहिता लागू होने बाद सक्रिय नहीं है। यहां हर विधानसभा क्षेत्र में तीन टीम बनाई गई हैं। लेकिन उस टीम में जिन पुलिसकर्मियों को रखा गया उन्हें उनके थाने या रक्षित केंद्र से टीम के लिए रिलीव नहीं किया गया।
इस बात की पुष्टि के लिए बैतूल जिले के हर थाने के रोजनामचे की जांच करवा ली जाए। कहीं भी पुकिसकर्मियों की रवानगी नहीं डाली गई है। बैतूल के पुलिस विभाग में 12 मार्च और 13 मार्च को पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए। इसके पहले भी फरवरी में भी तबादले किए गए लेकिन उक्त पुलिसकर्मी को आचार संहिता लागू होने के बाद भी रिलीव नहीं किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि एफ.एस.टी. में तैनात पुलिस कर्मियों को रिलीव करने के हीला हवाली और तबादला हो चुके पुलिस कर्मियों को रिलीव न करने में जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की जाने का उन्होंने आयोग से अनुरोध किया है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। एफ.एस.टी. के एक्शन में ना आने से चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि एफएसटी चुनाव में अवैध आर्थिक लेन-देन, रकम के आदान प्रदान पर नजर रखती हैं।