बीजेपी मंत्री ने कहा, “तेजप्रताप यादव को थप्पड़ मारने वाले को देंगे 1 करोड़ इनाम”

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में उनको घर में घुसकर मारने की धमकी दी, जिसके बाद उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है, लालू ने सफाई देते हुए कहा कि चिंता ना करें वो मारेगा नहीं, हम मारने की राजनीति नहीं करते.

तेजप्रताप यादव के इस बयान से नाराज भाजपा के एक नेता ने तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
भाजपा समर्थकों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला जलाया, तो वहीं पार्टी की पटना यूनिट के मीडिया इन्चार्च अनिल साहनी ने तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
 10 million prizes to slap Prajapartap Yadav bjp mini
संजय ने कहा, ‘तेज प्रताप बिल्कुल अपने पिता का ही अनुसरण कर रहे हैं. अब तेज प्रताप को दिखाने दीजिए कि उनमें कितना दम है और वह सुशील मोदी के घर में घुस कर दिखाएं. ऐसा नहीं है कि तेज की नसों में खून दौड़ता है और बाकी लोगों की नसों में पानी.’

गौरतलब है कि तेज प्रताप ने कहा है कि वह सुशील मोदी के घर में घुसकर उन्हें मारेंगे. तेज ने कहा कि वह अगर सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाते हैं तो वहां उनकी पोल खोल देंगे.

उनके इस बयान पर जदयू के नेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की और जेडी-यू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू के बेटों को समझना चाहिए कि यह 1990 के दौर का जंगलराज नहीं है. राज्य में अब कानून का राज है. चलिए हम तेज प्रताप का चैलेंज स्वीकार करते हैं और वह शादी में आकर दिखाएं कि वह क्या कर सकते हैं. जब शहाबुद्दीन और अनंत सिंह जैसे लोग लाइन पर आ गए, तो तेज क्या हैं.