सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, 5 क्रेनों की मदद से ड्राइवर को किया रेस्क्यू

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के खुरई रोड नई गल्ला मंडी के पास सीमेंट से भरा एक ट्रक सड़क के नीचे उतरकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया, जिसे निकलने के लिए पुलिस ने मौके पर पांच क्रेन बुलवाई, तब कहीं जाकर ड़ेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद चालक को सुरक्षित ट्रक से निकाला जा सका। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमेंट से भरा ट्रक खुरई रोड पर डीपीसी स्कूल के पास सड़क से नीचे उतरकर चालक की साइड से पलट गया है। सूचना के बाद करीब सवा दस बजे मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि ट्रक में ड्राइवर फंसा हुआ है। पलटने के कारण ट्रक की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई थी। ट्रक चला रहा पप्पू पिता महेश रावत का पैर स्टेरिंग के नीचे फंसा हुआ था। चूंकि ट्रक में सीमेंट लोड थी, इसलिए उसे हिलाडुला तक नहीं पा रहे थे। पुलिस ने सबसे पहले चालक को हिम्मत बधाई, उसे खाना खिलाया और सुरक्षित बाहर निकालने की बात कहते हुए उसका साहस बढ़ाया। इसके बाद मौके पर क्रेन को बुलाया गया। लेकिन सीमेंट से भरे ट्रक को एक क्रेन भी नहीं हिला सकी, जिसके बाद एक-एक कर तुरंत ही पोकलेन सहित 5 क्रेन को मौके पर बुलाया गया, करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद क्रेनों की मदद से ट्रक को उठाकर चालक को बाहर निकाला जा सका। इस पूरे रेस्क्यू में मोतीनगर थाने के करीब डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी जुटे रहे। फिलहाल ट्रक चालक सुरक्षित है उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।