हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री दिसंबर में घटकर 3,94,179 इकाई पर

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री दिसंबर, 2022 में मामूली घटकर 3,94,179 इकाई रही है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 3,94,773 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। बयान ने मुताबिक दिसंबर, 2022 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री मामूली घटकर 3,94,179 इकाई रही है। हालांकि, इस दौरान घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.83 फीसदी बढ़कर 3,81,365 इकाई रही है जबकि दिसंबर, 2021 में यह आंकड़ा 3,74,485 इकाई रहा था। इस दौरान कंपनी का निर्यात 20,288 इकाई से घटकर 12,814 इकाई रहा है।

कंपनी ने कहा है कि दिसंबर महीने में मोटरसाइकिल की कुल बिक्री 3,56,749 इकाई रही है जबकि दिसंबर, 2021 में यह 3,76,862 इकाई पर रही थी। इसी तरह स्कूटर की बिक्री भी पिछले महीने 17,911 इकाइयों से बढ़कर 37,430 इकाई पर पहुंच गई है।