एमपी में कल भी कई इलाकों में बारिश की चेतावनी, बुधवार की शाम को भींगा भोपाल, छाए बादल

भोपाल: एमपी में एक बार फिर से बारिश को दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश में बारिश की संभावना है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। बुधवार की शाम भोपाल में बारिश हुई है। इसके साथ ही रायसेन में भी बारिश हुई है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक-दो दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी बारिश के दो सिस्टम एक्टिव हैं। इसकी वजह से भोपाल समेत अन्य जिलों में बारिश हुई है। 16 मार्च से यह सिस्टम और मजबूत होगा जो कि 19 मार्च तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश कई हिस्सों में बारिश होते रहेगी। बारिश के साथ कई जगहों पर आंधी की भी संभावना है। साथ ही ओले भी गिरेंगे। 20 मार्च को कुछ इलाकों में ऐसी स्थिति रहेगी। इसके बाद सुधार की संभावना है।

वहीं, मौसम विज्ञानियों ने कहा कि उत्तर भारत में एक विक्षोभ मजबूत स्थिति में सक्रिय है, जिसकी वजह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग सहित छिंदवाड़ा, जबलपुर और देवास जिले में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ जगहों पर व्रजपात की भी संभावना है। बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को फिर नुकसान झेलना पड़ सकता है। रबी की फसलें बारिश से तबाह हो सकती है।