विधानसभा का 9वां दिन: आदिवासी युवती की मौत और पुलिस फायरिंग की गूंज

भोपाल। 27 मार्च तक चलने वाली विधानसभा में हर दिन विपक्ष की तरफ से हंगामा किया जा रहा है। गुरुवार को 9वां दिन है। इस दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए समय तय किया गया है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। इधर, कल महू में हुए बवाल का मुद्दा भी गर्मा गया है। विपक्ष ने यह मुद्दा सदन में उठा दिया है। इस मुद्दे को लेकर दोनों ही दल आमने-सामने नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं कमलनाथ ने इस घटना को लेकर कहा है कि मध्यप्रदेश में जंगल राज है यह साबित हो गया है।

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को 9वां दिन है। यह विधानसभा 27 मार्च तक चलेगी। 1 मार्च को सरकार ने साल 2023-24 के लिए बजट पेश किया था। इसके बाद 15 मार्च को सरकार ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया। इस पर गुरुवार को चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने समय तय किया है। माना जा रहा है कि इस अनुपूरक बजट पेश करने पर भी सरकार को विपक्ष घेर सकता है। गौरतलब है कि 27 फरवरी से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र में हर दिन प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाए हुए है। गुरुवार को सदन में महू में हुए बवाल का मुद्दा भी उठ गया है। विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया है।