मप्र में तेज़ी से वायरल हो रहा यह वीडियो, ‘सिंघम’ के जरिए दिया ‘बाहुबली’ का जवाब

भोपाल। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर वीडियो वॉर तेज होती जा रही है। पिछले दिनों सोशल वीडियो पर वायरल हुई ‘बाहुबलि’ का जवाब ‘सिंघम’ का वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो में ‘सिंघम’ में मुख्य किरदार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ निभा रहे है। सिंधिया इंस्पेक्टर बने हुए और चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह को पुलिस कमिश्नर बताया गया है। पुलिस की टीम में ज्योतिरादित्य सिंधिया को सब इस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे है। कांग्रेस के ‘सिंघम’ शीर्षक से बनाई गई वीडियो 3.48 सेंकड की है। कांग्रेस की अब तक सबसे बड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

इस वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सोते हुए बताया गया है। वीडियो के मुताबिक सोते हुए चौहान बड़बड़ा रहे है ‘शिवराज मामा की जय’, ‘शिवराज मामा की जय’। इस बीच एक सब इंस्पेक्टर का शयन कक्ष में प्रवेश होता है कि और ‘उन्हें सोते से उठाते कहा कि चुनाव के पहले जनता आपको हटाना चाहती है। चुनाव के पहले कुछ गड़बड़ हो गई तो सब….। चलो मैं तुम्हे सेफ जगह पर ले चलता हूं। चौहान सब इंस्पेक्टर के साथ बाहर आते है तो पूरी पुलिस फोर्स उनके हाल में खड़ी रहती है। पुलिस आयुक्त की वर्दी में सोफे पर दिग्विजय सिंह बैठे नजर आते है। बाहर आते ही चौहान मामा का डायलॉग मारते है कि कमलनाथ आ रहा है…आने दो, कोई रजनीकांत नहीं। सिंघम की भूमिका में कमलनाथ आते है और इंस्पेक्टर की वर्दी पहने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहते है कि पेट्रोल मामला और व्यापम घोटाले की फाइल खोल दो।

आपको बता दे कि भाजपा लगातार कांगेस पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाने साध रही थी लेकिन कांग्रेस आई टी सेल की कमान इंदौर के अभय तिवारी को मिलने के बाद भाजपा पर आक्रमक प्रहार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के पीछे कांग्रेस की अहम रणनीति नजर आ रही है।

https://www.facebook.com/JagtaMadhyaPradesh/videos/297800431010254/