सुबह हुई बारिश से दिल्ली में मौसम खुशनुमा; MP में अगले दो दिन बारिश की संभावना

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजस्थान में बारिश के बीच बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

देश में पिछले कई दिनों से बेमौसम बारिश जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। हरियाणा के कैथल, नरवाना में गरज के साथ हल्की बारिश और दिल्ली के अलीपुर, बुराड़ी, करावल नगर इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

बिहार के 26 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में 20 मार्च तक बेमौसम बारिश होने और कई जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी है।

MP में 20 मार्च तक बेमौसम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक, आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में 20 मार्च तक ‘बेमौसम’ बारिश का दौर जारी रहेगा। दो सिस्टम एक्टिव होने से ओले भी गिर रहे हैं। कई शहरों में हवा की स्पीड 75Km प्रति घंटा तक पहुंच गई। शनिवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग भीगेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने ओलावृष्टि होने और तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है।