राहुल गांधी का PM मोदी से 9वां सवाल- ‘खेती पर गब्बर सिंह की मार, अन्नदाता को किया बेकार, किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?’

गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक नया तरीका निकाला है.

दरअसल वह तरीका है गुजरात के हालात पर पीएम मोदी से हर दिए एक सवाल पूछने का. इस नई रणनीति के तहत सोशल मीडिया पर हर रोज बीजेपी और मोदी सरकार से 22 साल का हिसाब मांग रहे हैं.
the 8th question of rahul gandhi is kheti par gabbar singh ki maar ,anndatao ko  kiya bekar, kisano ke sath sotela vyvhar kyo
अपने सवालों की सीरीज को आगे बढाते हुए उन्होंने गुरुवार (7 दिसंबर) को नौवां सवाल पूछा. राहुल ने आज गुजरात में कर्ज माफी, फसल के दाम और फसल बीमा की राशि पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने नौवां सवाल ट्वीट करते हुए पूछा है, ‘’न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?’’


दरअसल, राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने यह नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत गुजरात विधानसभा चुनाव तक राहुल पीएम मोदी से रोजाना एक सवाल करेंगे.