मोदी सरकार के मंत्री ने की कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

कर्नाटक के सिरसी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद व केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, उनके खिलाफ यह शिकायद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कराई गई है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ धारा 153 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


बता दें कि, शुक्रवार(17 नवंबर) को अनंत कुमार हेगड़े ने एक कार्यक्रम में टीपू सुल्तान का जिक्र कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला था. जहां उन्होंने कहा था कि सिद्धारमैया के पास कित्तूर चेन्नम्मा (कित्तूर की रानी) के लिए कार्यक्रम करने का वक्त नहीं था क्योंकि वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाने में व्यस्त थे.
हेगड़े इतने पर ही नहीं रुके थे साथ ही उन्होंने आगे कहा था कि वह दिन दूर नहीं जब सिद्धारमैया संसद पर हमले के दोषी आतंकी ‘अजमल कसाब’ की जयंती भी मनाना शुरू कर देंगे. कर्नाटक के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए हेगड़े ने कहा था कि राज्य क्रिमिनलों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है.