इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदाता सूची फार्म सामग्री चोरी होना बड़े स्तर पर हेराफेरी एवं फर्जीबाडे़ की आशंका

भोपाल.

 प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर जिले से संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में बड़े स्तर पर सामने आयी हेराफेरी दिनांक 29.01.2023 को फार्म 6-7-0 की 50 बोरिया चोरी होने की घटना एवं पूर्व में हटाये गये फर्जी मतदाताओं के नाम पुनः शामिल कराने के षडयंत्र की जांच एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंदौर (कलेक्टर) को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। 
प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा के आम चुनाव 2023 निकट मदिष्य में होना नियत है एवं प्रदेश में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य निरंतर प्रक्रिया में चल रहा है। जिला कांग्रेस कमेटियों एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा समय समय पर मतदाता सूचियों में हो रही अनियमितताओं, डुप्लीकेट्स मतदाता एवं फर्जी तरीके से जोड़े गए नए मतदाताओं के नामों की जांच के संबंध में माननीय निर्वाचन आयोग को ज्ञापन दिए जाते रहे है, जो कि निर्वाचन आयोग में उपलब्ध है।
इसी कड़ी में जिला इंदौर अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मतदाता सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय (कलेक्टर कार्यालय) इंदौर में उपलब्ध हैं, जहां पर मतदाता सूचियों में सुधार करने की कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है, मतदाताओं द्वारा फार्म 6, 7 और 8 आवश्यकतानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये है, इससे पूर्व कांग्रेस के पूर्व पार्षद दिलीप कौशल की शिकायत पर करीब 3 लाख 57 हजार फर्जी मतदाताओं के सूची से विलोपित करने के आदेश पारित हुए है। जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में लंबित है तथा हटाये गये फर्जी नामों से संबंधित दस्तावेज फार्म नंबर 6-7-8 आज तक सार्वजनिक नहीं किए गए है और न ही शिकायत कर्ता के समक्ष प्रदर्शित भी नहीं किए गए। ऐसी स्थिति में अचानक जिला निर्वाचन कार्यालय कलक्टर कार्यालय इंदौर से 29 जनवरी 2023 की रात्रि में बड़े स्तर पर लगभग 50 बोरी मतदाता सूची संबंधी सामग्री चोरी हो जाना संदेहास्पद प्रतीत होता है। चोरी हुई साम्रगी में मतदाता सूची में सुधार से संबधित फार्म 6-7 एवं 8 एवं अन्य सामग्री की रिपोर्ट संबंधित थाने रावजी बाजार, इंदौर में निर्वाचन पर्यवेक्षक द्वारा कराई गई है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि कलेक्टर कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर जहां पर 24 घंटे पुलिस कर्मी सुरक्षा के कार्य की निगरानी करते है वहां से चोरी हो जाना किसी षडयंत्र से कम नहीं है।

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्ती के साथ अपने कर्तत्ययों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए जायें। वास्तविकता यह है कि भाजपा सरकार के दबाव में कलेक्टर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित मतदाता सूचियों में पुनः पूर्व की तरह फर्जी तरीके से तीन लाख 57 हजार फर्जी मतदाताओं के नामों को फर्जी तरह से जोड़े जाने की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए कहा कि उक्त घटना जो कि मतदाता सूची से संबंधित है कि सीबीआई से जांच कराए जाने हेतु श्रीमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को आपके द्वारा निवेदन किया जाना न्यायोचित एवं न्यायहित में होगा।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षत्रय प्रकाश जैन, महेन्द्र जोशी, जे.पी. धनोपिया, प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम, पूर्व पार्षद दिलीप कौशल इंदौर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवि गुरनानी, डॉ. संजय कामले, प्रवीण धौलपुरे, हृदेश किरार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।