सीजन में पहली बार राजधानी में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट

  • भोपाल में 17 से दो दिन और इंदौर में 18 को भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी
  • बीते चौबीस घंटों में रायसेन जिले में सबसे ज्यादा 220 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है

लगातार बारिश होने से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। एक दिन पहले यह 25.7 डिग्री सेल्सियस तक आया था। इधर, मौसम विभाग ने होशंगाबाद, हरदा, बैतूल और सीहोर में 17 अगस्त को बारिश का रेट अलर्ट जारी किया है। अगर बीते चौबीस घंटों की बात की जाए, तो रायसेन के उदयपुरा में सबसे ज्यादा 220 मिमी बारिश दर्ज की गई। इधर मौसम विभाग ने भोपाल में 17-18 और इंदौर में 18 को ज्यादा बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश की यह स्थिति वे ऑफ बंगाल में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र के कारण है। इसके कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। बीते चौबीस घंटों में रायसेन के बाद खंडवा में 140 मिमी, भीमपुर, टिमरनी और इटारसी में 110-110 मिमी, खिरकिया, हरसूद, चिंचोली और जबेरा में 100-100 मिमी, मझौली व नलखेड़ा में 90-90 मिमी, हरदा व सिरमौर में सबसे ज्यादा 80-80 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा 8 स्थानों में 70-70 मिमी और 8 जगहों पर 60-60 मिमी बारिश हुई।

यहां बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में भोपाल, उज्जैन, रीवा शहडोल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पढ़ने की संभावना जताई है।

यहां अति से अति भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के 6 जिलों मंडला, बालाघाट, सीहोर, खंडवा, अलीराजपुर और देवास जिलों में कहीं-कहीं बहुत ज्यादा पानी गिर सकता है। इसके अलावा रीवा, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन और रतलाम जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।