राजकुमार विश्वास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के “ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन” के सह-प्रभारी नियुक्त

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 8 फरवरी को प्रारंभ हुए कांग्रेस के ‘ज्वाइन सोशल मीडिया’ कैंपेन के तहत राजकुमार विश्वास को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के ज्वाइन सोशल मीडिया का प्रदेश सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के द्वारा 8 फरवरी को जॉइन सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च किया गया था। जिसमें ५ लाख लोगों को जोड़ने का टारगेट रखा गया है।

आज 1 मार्च को मध्यप्रदेश सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी द्वारा राजकुमार विश्वास को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री विश्वास पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विचारधारा से जुड़े वॉलिंटियर को जोड़कर प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

ये रहेगा सोशल मीडिया वॉरियर्स का काम

‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया’ कैंपेन के जरिए तैयार किए गए सोशल मीडिया वॉरियर्स सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को ले जाने के अलावा भाजपा और उसके आईटी सेल के के दुष्प्रचार से टक्कर लेने, फेक न्यूज का पर्दाफाश करने और भाजपा और दूसरे दलों के अन्य नेताओं के कमजोर बयानों को पकड़ कर उनकी ट्रोलिंग करने जैसे काम किए जाएंगे।

इस कैम्पेन के माध्यम से 50 हजार लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग

पांच लाख लोगों को कांग्रेस के ‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया’ कैंपेन से जोड़ने के बाद दो महीने तक इंटरव्यू और आवेदनों की स्क्रूटनी होगी और तीसरे महीने से इन वॉरियर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। इनमें से 50 हजार लोगों को ट्रेनिंग के बाद राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर पदाधिकारी बनाया जाएगा। हर पदाधिकारी 10 वॉरियर्स की टीम का नेतृत्व करेगा।

दिल्ली से शुरू हुआ था ज्वाइन सोशल मीडिआ कैम्पेन

कांग्रेस ने दिल्ली में ‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया’ कैंपेन लॉन्च किया किया था जो आज देश के सभी राज्यों में सक्रियता से काम कर रहा है। यहाँ तक की मध्यप्रदेश से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इससे जुड़ भी चुके हैं जो की टॉप 3 में शामिल है।