रीवा, शहडोल में शुरू हो सकता है झमाझम बारिश का दौर

भोपाल। प्रदेश के अनेक हिस्सों में रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम वैज्ञानिकों ने आज से पूर्वी मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभागों में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की आशंका जताई है। इसकी वजह दो मौसम प्रणालियों को बताया जा रहा है।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इसके अलावा दक्षिणपूर्वी मध्यप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। मानसून ट्रफ अभी भी हिमालय में बना हुआ है, लेकिन अलगअलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के कारण मिल रही नमी से वर्षा हो रही है। सोमवार से पूर्वी मप्र के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में झमाझम वर्षा का दौर शुरू होने के आसार हैं। वहीं, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरजचमक के साथ वर्षा होगी।

कहां कितनी बारिशरविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दमोह में 88, नर्मदापुरम में 74, नरसिंहपुर में 39, सिवनी में 38, सागर में 25, खरगोन में 19, भोपाल में 12, पचमढ़ी में सात, सतना में छह, रीवा में पांच, छिंदवाड़ा में पांच, धार में चार, खंडवा में एक, जबलपुर में 0.8, मलाजखंड में 0.8, गुना में 0.2, इंदौर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस सीजन में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में 976.8 मिमी. वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (816 मिमी.) की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। हालांकि अभी भी रीवा, सीधी, दतिया, झाबुआ एवं आलीराजपुर में सामान्य से कम वर्षा हुई है।