गुजरात में चल रही हैं कांग्रेस की आंधी, बहुमत की ओर अग्रसर.. गुजरात निकला बीजेपी के हाथ से

गुजरात में चल रहे राजनीती संघर्षो के बीच गुजरात कांग्रेस के लिए बहुत अच्छी खबर आई हैं. एक टीवी चेंनल द्वारा कराये गए ओपिनियन पोल में कांग्रेस बीजेपी के बराबर चल रही हैं. लेकिन कांग्रेस के पास एक पॉजिटिव पॉइंट यह भी हैं कि उसे पटेल-दलित-आदिवासी और कारोबारियों का समर्थन भी मिल सकता हैं यदि ऐसा हुआ तो इस बार गुजरात में कांग्रेस की आंधी चलने से कोई भी नहीं रोक पायेगा.

इन आंकड़ों का और बारीकी से अवलोकन करने पर यह नजर आ रहा हैं कि कई इलाकों में कांग्रेस बीजेपी से आगे है और उसे पटेल-दलति-आदिवासी और कारोबारियों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है.सर्वे के मुताबिक दक्षिण गुजरात, उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस के जीतने की संभावना है, जबकि सौराष्ट्र-कच्छ के शहरी इलाकों में बीजेपी बेहतर स्थिति में है. इसके अलावा पटेल, आदिवासी, दलित और कारोबारी कांग्रेस के साथ हैं. जबकि कोली और सवर्ण बीजेपी के साथ जाते दिखाई दे रहे हैं.

दक्षिण गुजरात में बीजेपी को झटका

एबीपी न्यूज के लिए सीएसडीस-लोकनीति के ओपीनियन में पोल के आंकड़ों से बीजेपी की नींद उड़ सकती है. 23 से 30 नवंबर के बीच 50 विधानसभा क्षेत्रों के 200 बूथों पर 3655 लोगों के बीच हुए इस सर्वे के नतीजे बताते हैं कि दक्षिण गुजरात में बीजेपी को झटका लग सकता है. यहां कांग्रेस को कम से कम दो फीसदी वोट ज्यादा मिलते नजर आ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक यहां कांग्रेस के हिस्से में 42 फीसदी और बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. दक्षिण गुजरात में कुल 35 विधानसभा सीटें हैं. यहां के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को 44 फीसदी वोट और कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. लेकिन दक्षिण गुजरात के शहरी इलाकों में कांग्रेस 43 फीसदी वोटों के साथ आगे हैं, जबकि बीजेपी के खाते में महज 36 फीसदी वोट ही जाने की संभावना है.

उत्तर गुजरात में भी फिसड्डी बीजेपी

बीजेपी का यही हाल उत्तर गुजरात में भी है. उत्तर गुजरात में बीजेपी को झटका लग सकता है और वह कांग्रेस से पिछड़ती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक उत्तर गुजरात में कांग्रेस के हिस्से में 49 फीसदी तो बीजेपी के खाते में 45 फीसदी वोट जाने के आसार हैं. उत्तर गुजरात इलाके में अहमदाबाद और गांधीनगर जैसी सीटें आती हैं. इसके ग्रामीण इलाकों में 56 फीसदी वोटों के साथ कांग्रेस आगे है, जबकि 50 फीसदी वोटों के साथ शहरी इलाकों में बीजेपी के आगे रहने की संभावना है.

rahul reply after PM modi tweet on mungal

सौराष्ट्र-कच्छ भी निकला बीजेपी के हाथ से

कुल 54 सीटों वाले सौराष्ट्र-कच्छ के ग्रामीण इलाकों में भी बीजेपी की हालत खराब है. सर्वे के मुताबिक यहां कांग्रेस के हिस्से में 49 फीसदी वोट आ सकते हैं, जबकि बीजेपी को काफी पीछे सिर्फ 43 फीसदी वोटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. लेकिन शहरी इलाकों में बीजेपी बेहतर स्थिति में दिखती है.

पटेल-दलित-आदिवासी-कारोबारी कांग्रेस के साथ

सर्वे के नतीजे बताते हैं कि अगर आज चुनाव हो तो पटेल समुदाय कांग्रेस के पक्ष में वोट देगा, हालांकि उनके पोस्टर ब्वॉय हार्दिक पटेल की लोकप्रियता थोड़ी कम हुई है. वहीं दलित और आदिवासी भी कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और बीजेपी के मुकाबले उसी को वोट देंगे. इसके अलावा जीएसटी को लेकर कारोबारियों की बीजेपी से नाराजगी बरकरार है.