नीट परीक्षा 13 को, अब तक 400 ने रजिस्ट्रेशन कराया

जेईई मेंस परीक्षा होने के बाद अब शिक्षा विभाग व प्रशासन 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी में लगा है। जिले में मंगलवार तक 400 से अधिक विद्यार्थियों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 तथा वेबसाइट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। इन सभी को स्पेशल बसों से परीक्षा केंद्र पर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। डीईओ एमएस सोलंकी ने बताया अभी इंदौर के लिए 4 और उज्जैन तथा भोपाल के लिए 1-1 बसों की व्यवस्था की है। विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी तो और वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।

बस सुविधा फ्री, ब्लॉक लेवल से बैठ सकेंगे विद्यार्थी

डीईओ बामनिया ने कहा कोरोना संक्रमण देखते हुए शासन के आदेश पर प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने व वापस लाने के लिए बस की सुविधा फ्री की जा रही है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए झाबुआ, राणापुर, पेटलावद, रामा, थांदला और मेघनगर में ब्लॉक स्तर पर बसों की व्यवस्था रहेगी।

12 सितंबर को रवाना होंगी बसें

विद्यार्थियों को लेकर बसें 12 सितंबर को रवाना होगी। बसें ब्लॉक मुख्यालय पर कहां खड़ी होगी इसका निर्णय 11 सितंबर तक हो जाएगा। जानकारी भी बच्चों तक पहुंचा दी जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र वाले शहर की बस में बैठाया जाएगा। इन्हें ड्राइवर व कंडक्टर के मोबाइल नंबर भी दिए जाएंगे। ताकि परीक्षा देने के बाद वापस लौटते समय किसी तरह की परेशानी न हो।

संख्या और बढ़ सकती है

नीट परीक्षा के लिए अब तक 400 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन्हें छह बसों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। संख्या अभी और बढ़ सकती है। 11 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 
एमएस सोलंकी, डीईओ, झाबुआ

वॉट्सएप ग्रुप में अपडेट कर रहे हैं जानकारी

शिक्षा विभाग ने नीट एग्जाम के लिए प्राचार्य, बीईओ और परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों के लिए ग्रुप बनाया है। सभी जानकारी इस ग्रुप पर डाली जा रही है। परीक्षा और व्यवस्था से जुड़ी जानकारी मिलने के बाद प्राचार्य संबंधित विद्यार्थी तक इसे पहुंचा रहे हैं।