आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह निलंबित किये गए

राहुल गांधी का ट्वीट ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार ,23 सांसदों को निलंबित किया

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन में नारे लगाने, कागज फाड़कर चेयर की ओर फेंकने पर निलंबित कर दिया गया है। संजय सिंह को सप्ताह के शेष भाग के लिए निलंबित किया गया है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने संजय सिंह पर कार्रवाई की जानकारी दी है। उपसभापति हरिवंश ने घोषणा की कि मंगलवार को भोजनावकाश के बाद कार्यवाही के दौरान आप सदस्य संजय सिंह ने अशोभनीय आचरण किया था। हरिवंश ने कहा कि सिंह ने न सिर्फ सदन के नियमों की अवहेलना की बल्कि आसन के निर्देशों का भी उल्लंघन किया और कागज फाड़कर उनके टुकड़े आसन की ओर फेंके। उन्होंने कहा कि सिंह का आचरण सदन की गरिमा के विरूद्ध था। संजय सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाया गया है । यह नियम किसी सदस्य द्वारा अशोभनीय आचरण करने पर सदन से निलंबित किए जाने से संबंधित है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। इसके बाद उपसभापति ने सिंह को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मु्द्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सवाल करने के कारण ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ्तार किया और 23 सांसदों को निलंबित करवा दिया। उन्होंने महंगाई पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपये क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया।’’ आपको बता दें इससे पहले सदन की कार्यवाही नहीं चलने देने पर लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों को निलंबित किया गया है।

सांसद संजय सिंह निलंबित