मोदी जी ने कहा- अमेरिकी यात्रा का भारत को बड़ा फायदा मिलेगा, शानदार स्वागत के लिए ट्रंप का शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका की सात दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार रात दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इससे थोड़े पहले ही ट्विटर पर अमेरिकी प्रवास से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, वहां के नागरिकों और अमेरिकी कांग्रेस को स्वागत के लिए शुक्रिया कहा। मोदी ने लिखा, ‘‘आपका प्रेम और सत्कार असाधारण था। मुझे विश्वास है कि अपने प्रवास के दौरान मैं जितने भी कार्यक्रमों में शामिल हुआ, उसका लाभ भारत को बड़े स्तर पर जरूर मिलेगा।’’

इसके अलावा मोदी ने कहा, ”मैं कभी भी हाउडी मोदी इवेंट को नहीं भूल पाऊंगा। आपका यह व्यवहार दर्शाता है कि अमेरिकी मूल्यों का भारत से जुड़ाव हमारे कौशल के फैलाव में किस तरह मददगार है। इस प्रवास का लक्ष्य भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित करना था। ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के सीईओ के साथ मेरी चर्चा हुई। न्यूयॉर्क में इंडस्ट्री के अमेरिकी कप्तानों से भी चर्चा हुई। यह सफल रही। दुनिया भारत में मौजूद अवसरों का लाभ लेने के लिए आतुर है।”
”मैं जहां भी गया, जिनसे भी मिला, फिर वे दुनिया के नेता हों, उद्योगपति हों या कोई नागरिक हो, उन सभी में भारत को लेकर एक आशा थी। भारत के गरीबों के कल्याण, स्वास्थ्य और सेनेटाइजेशन के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को लेकर गहन प्रशंसा का भाव था। मैंने कहा है कि भारत दुनिया को और भी ज्यादा समृद्ध, शांत और सौहार्द्रपूर्ण बनाने के लिए प्रयास करता रहेगा।”