शिवगंगा संस्था को मिला नेशनल वाटर मिशन अवाॅर्ड



झाबुआ जिले में काम करने वाली संस्था शिवगंगा समग्र विकास संस्थान को भारत सरकार द्वारा नेशनल वाटर मिशन अवाॅर्ड 2019 में फोकस्ड अटेंशन टू वल्नरेबल एरियाज इंक्लूडिंग ओवर एक्सप्लाॅइटेड एरियास केटेगरी में पहला स्थान मिला। 25 सितंबर को दिल्ली में आयोजित सेरेमनी में शिवगंगा के राजाराम कटारा और महेश शर्मा को अवाॅर्ड और सर्टिफिकेट दिया गया।

अवाॅर्ड जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, सचिव जल संसाधन विभाग यूपी सिंह, मिशन निदेशक राष्ट्रीय जल मिशन जी अशोक कुमार ने दिया।

पुरस्कार विजेताओं को देश भर से आई प्रविष्टियों में से चुना गया। जल संसाधन मंत्रालय, आरडी एंड जीआर के पूर्व सचिव, शशि शेखर की अध्यक्षता में प्रख्यात पैनलिस्टों की एक ज्यूरी ने विजेताओं का चयन किया। शिवगंगा संस्था जिले में आदिवासियों के बीच जल संग्रहण के लिए कार्य करने के लिए प्रसिद्ध है। कई वर्षों से हलमा नाम का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें आदिवासी दूर-दूर से आकर जल संरचनाओं का सुधार और निर्माण करते हैं। संस्था को इंफोसिस फाउंडेशन और मृत्युंजल संस्थाओं से मदद मिलती है।