कमलनाथ ने दमोह हत्याकांड को लेकर क़ानून व्यवस्था पर खड़े किये सवाल

भोपाल, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देवरान में दबंगों ने अनुसूचित जाति परिवार के तीन सदस्यों को मंगलवार सुबह गोलियों से भून दिया। मृतकों में माता-पिता और बेटा शामिल है। वहीं हमले में इसी परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल भी हुआ। घटना की वजह छेड़छाड़ की वारदात बतायी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गोलीबारी की घटना में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या की घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए, क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किये है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम पर दुख जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देवरान में आज सुबह हुई गोलीबारी में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या व दो लोगों के घायल होने की घटना बेहद दुखद है। मैं सरकार से इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जाँच की माँग करता हूँ। जाँच के पश्चात इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। सरकार पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद करे व पीडि़त परिवार के बाक़ी सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करे।

इसके साथ ही कमलनाथ ने इस घटना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को मौक़े पर जाकर सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराने, पीडि़त परिवार से मिलने व घटना की पूरी रिपोर्ट मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी को देने के निर्देश दिये है।