राहुल ने कसा PM मोदी पर तंज कहा “जैसे पिक्चर फ्लॉप होती है, वैसे ही बीजेपी की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई है ”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात चुनाव में पाकिस्तान के हस्तक्षेप वाले सनसनीखेज बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (11 दिसंबर) को एक चुनावी रैली में तंज कसते हुए जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि यह गुजरात का चुनाव है इसलिए थोड़ी बहुत गुजरात के बारे में भी बात करिए.
Jaise picture flop hoti hai, waise hi BJP ki vikas yatra flop ho gayi
राहुल गांधी ने कहा कि ‘जैसे पिक्चर फ्लॉप होती है वैसे ही बीजेपी की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई है. गुजरात का चुनाव हो रहा है और मोदी जी कभी जापान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की बात कर रहे हैं. मोदी जी, गुजरात का चुनाव है थोड़ी गुजरात की बात कर लो’


बता दें कि चुनावी प्रचार के दौरान रविवार (10 दिसंबर) को प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात चुनाव में पाकिस्‍तान का ‘हाथ’ होने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और उच्चायुक्त के साथ कथित तौर पर मीटिंग का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने मीटिंग की पुष्टि की थी और कहा था कि मैं भी इसमें मौजूद था. हालांकि उन्होंने पीएम मोदी के इस आरोप को खारिज किया कि इसमें गुजरात चुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सिर्फ भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर ही चर्चा हुई.

वहीं, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि, ‘क्या अब खाने पर जाने के लिए भी सरकार से इजाजत लेनी होगी. नरेंद्र मोदी ने कूटनीति और उसकी गंभीरता को नहीं समझा बल्कि उसे फोटो इवेंट ही समझा है.’ पीएम मोदी की अचानक लाहौर यात्रा पर सवाल उठाते हुए शर्मा ने कहा कि, ‘हमारा सवाल है कि 2015 में बैंकॉक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल और झांझुआ के बीच क्या बात हुई थी. जिसके बाद वह लाहौर गए और नवाज के परिवार को तोहफे दिए.