गुजरात विधानसभा चुनाव LIVE: दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान जारी, जानिए हर अपडेट

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के लिए गुरुवार (14 दिसंबर) को मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई जो शाम 5 पांच बजे तक चलेगी. कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा समेत 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मध्य और उत्तर गुजरात की ज्यादातर सीटों पर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी.

गांधीनगर के पोलिंग बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी मतदान किया. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी अहमदाबाद के घाटलोडीया सीट और वीरमगाम से अल्पेश ठाकोर समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
gujarat election live updates  second session 93 seats voting continue
दूसरे चरण के चुनाव के लिए 25,558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 93 सीटों पर 851 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण की चुनावी जंग में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (मेहसाणा से) अल्पेश ठाकोर (राधनपुर), जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) और सिद्धार्थ पटेल (दबोई) मैदान में हैं.
LIVE जानिए, हर अपडेट:-

सुबह 10 बजे तक 11.71 फीसदी वोटिंग: अहमदाबाद में 9.64%, गांधीनगर में 14.91%, आणंद में 13.35%, खेड़ा 13.20%, बानसकांठा 12.52%, पाटन 11.77% फीसदी हुई है

कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने गांधीनगर में डाला वोट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने आणंद के पोलिंग बूथ पर डाला वोट

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वाइन ने गांधीनगर में डाला अपना वोट

छोटा उदयपुर के सोधोलिया गांव में 50 मिनट तक evm नहीं चली, इसके चलते मतदान प्रभावित हुआ. पोलिंग अधिकारी गौरांग राणा का कहना है कि मशीन ठीक कराने के बाद मतदान शुरू कराया गया.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने विरमगाम में डाला वोट

मेहसाणा: काडी में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने डाला वोट

अहमदाबाद: वेजलपुर के एक बूथ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया मतदान.
gujarat election live updates  second session 93 seats voting continuegujarat election live updates  second session 93 seats voting continue
सुबह 10 बजे तक 7 फीसदी हुई वोटिंग

BJP अध्यक्ष अमित शाह ने नारनपुरा में डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने भी किया मतदान.

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के घोटलोडिया में डाला वोट.

PM मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई

चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96,867 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 15 लाख 47,435 और महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ सात लाख 48,977 है. बता दें कि 9 दिसंबर को हुए पहले चरण की 89 सीटों पर जमकर मतदान हुआ था, जिसमें 66.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.