गुजरात चुनाव: EVM मशीनों में गड़बड़ी की फिर आई शिकायत, 63 मशीनों में दिक्कत 34 को बदल दिया गया है

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के लिए गुरुवार (14 दिसंबर) को मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई जो शाम 5 पांच बजे तक चलेगी. कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा समेत 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मध्य और उत्तर गुजरात की ज्यादातर सीटों पर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी.

इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में कई EVM मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद, पाटण, विरामगम और हिमत्तनगर में ईवीएम की खराब होने की खबरें आई हैं.अहमदाबाद में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त बी बी स्वेन ने बताया कि अभी तक ईवीएम में खराबी की 63 शिकायतें आ चुकी हैं. उनमें से 34 को बदल दिया गया, जबकि बाकी टेक्निशन के देखने के बाद ठीक से काम करने लगीं.
again Complaints of 64 EVM machines, 34 have been changed (1)
इसके अलावा छोटा उदयपुर के सोधोलिया गांव में 50 मिनट तक evm नहीं चली, इसके चलते मतदान प्रभावित हुआ. पोलिंग अधिकारी गौरांग राणा का कहना है कि मशीन ठीक कराने के बाद मतदान शुरू कराया गया. एक पत्रकार ने ट्वीट कर बताया कि अहमदाबाद में एक ईवीएम में खराबी की शिकायत के बाद उसे बदल दिया गया है. क्या ईवीएम छोड़ने का समय आ गया है? इससे समस्या भी खत्म हो जाएगा और विवाद भी?

इसके अलावा मेहसाणा के ग्रामीण इलाकों में भी ईवीएम की शिकायत आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो छोटा उदयपुर (सोधालिया गांव) के संखेड़ा में EVM काम नहीं कर रही थी. जिसके बाद लोगों ने चुनाव आधिकारियों से शिकायत के बाद अब ठीक हुई है.

बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले चरण में भी 100 से अधिक EVM मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आई थी. बता दें कि विपक्षी पार्टियां पिछले कुछ समय से लगातार बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग रही हैं. सूरत के वरच्छा में चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर विपुल गोटी ने बताया था कि दो EVM और एक VVPAT बदलीं गई हैं.