BJP राजघाट पर 100-100 रुपये में लोगों को बुलाकर करवा रही हार्दिक पटेल के खिलाफ प्रदर्शन

गुजरात विधानसभा चुनाव जितना करीब आ रहा है, राज्य में राजनीतिक गहमा-गहमी उतनी ही तेज होती जा रहीं है. एक तरफ राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री एड़ी-चोटी का जोर लगा दिए हैं.

हार्दिक पटेल की रैलियों में जुट रही भीड़ के बाद पूरे गुजरात में चर्चा इसी बात की हो रही है कि पाटीदार आंदोलन के नायक के तौर पर उभरे इस युवक की रैली का कितना असर पड़ेगा? दरअसल एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में उम्मीद के मुताबिक कम लोग पहुंच रहे हैं, वहीं हार्दिक पटेल को सुनने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है.

हार्दिक पटेल भले ही गुजरात में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनका इतना प्रभाव है कि दिल्ली में बैठी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी परेशान है. इतना ही नहीं केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कथित तौर पर 100-100 रुपये देकर भाड़े पर बेरोजगार और गरीब लोगों को बुलाकर हार्दिक पटेल के खिलाफ नारे लगवा रही है. जबकि प्रदर्शनकारियों को कहना है कि वह तो हार्दिक पटेल को जानते ही नहीं है.
Demonstrate against Hardik Patel, who is calling people at Rs 100-100 on Rajghat
जी हां, आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में राजघाट पर बुधवार को हार्दिक पटेल के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन हुआ. खुद को पटेल समुदाय का सदस्य बताने वाले कुछ लोग राजघाट पर हार्दिक के खिलाफ बैनर पोस्टर और पुतला लेकर पहुंच गए. इस दौरान हार्दिक के पुतले पर चप्पल-जूतों से जमकर भड़ास निकाली गई. फिर हार्दिक के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया.

इस दौरान आज तक/इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने हार्दिक के खिलाफ प्रदर्शन कर ही पूजा गौड़ नाम की एक महिला से बात की. ये महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लिए दिल्ली के तिमारपुर इलाके से राजघाट पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंची थी. रिपोर्टर ने जब उनसे पदर्शन का मकसद पूछा तो उनका जवाब था, ‘हम लोगों को बोला गया कि राजघाट चलना है, घर पर खाली बैठे थे इसलिए चले आए.’

इसी तरह जब रिपोर्टर ने संतोष झा नाम के इस युवा से जब पूछा कि जिसके खिलाफ आप जोरशोर से नारे लगा रहे हैं, उनके (हार्दिक) बारे में क्या जानते हैं तो उसने मुस्कुराते हुए जवाब मिला, “ये पहले बीजेपी में थे, अब कांग्रेस के साथ पता नहीं क्यों चले गए. हम तो हार्दिक पटेल के खिलाफ प्रदर्शन करने आए हैं.” संतोष झा ने बड़ी शराफत से ये भी स्वीकार कर लिया कि वो नहीं जानते हार्दिक पटेल कौन हैं?