दशहरा पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किए हर्ष फायर, 150 लोगों पर मामला दर्ज

ग्वालियर। दशहरा पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नदीगेट स्थित स्कूल प्रांगण में हर्ष फायर किए। इन लोगों को सिपाही ने रोका, फिर भी नहीं माने, इस मामले में झांसी रोड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार दशहरा पर मंगलवार को नदीगेट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इकट्‌ठे हुए थे। शस्त्र पूजन के बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने हर्ष फायर कर दिए। यहां इंदरगंज थाने में पदस्थ सिपाही राजवीर राठौर अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगी थी।

सिपाही ने जब रोका तो उसकी बात भी नहीं मानी। इसके बाद कुछ लोगों ने इसके फोटो खींचकर वायरल भी कर दिए। इस मामले में झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर अज्ञात 150 लोगों पर दर्ज की गई है। सिपाही के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने एक के बाद एक चार-पांच फायर किए।