मुंबई हादसे पर BJP सांसद हेमा मालिनी के बयान को लोगों ने दिया मुंबई के बाशिंदों का अपमान करार

नई दिल्ली। मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड में आग लगने से 15 लोगों की मौत के मामले में भाजपा सांसद हेमा मालिनी के बयान से विवाद पैदा होता दिख रहा है। फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि कमला मिल के रेस्तरां में आग लगने की वजह मुंबई में अधिक आबादी होना है।

पत्रकारों से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, ‘यह ऐसा मामला नहीं है कि पुलिस अपना काम नहीं कर रही। उसने बहुत अच्छा काम किया। लेकिन आबादी बहुत अधिक है। बॉम्बे जहां खत्म होता है, वहां से दूसरा शहर शुरू होना चाहिए, लेकिन इस शहर का लगातार विस्तार हो रहा है।

गुरुवार देर रात लगी इस आग में 15 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 19 लोग जख्मी हुए हैं। मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित सेनापति बापट मार्ग पर एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगने से यह हादसा हुआ। इनमें से ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने के चलते हुई। इस हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त करने की बजाय हेमा मालिनी ने सुझाव दिया कि बड़े शहरों में कितने लोग रहेंगे, इसकी सीमा तय की जानी चाहिए।

बीजेपी सांसद ने कहा, ‘हर शहर में एक निश्चित आबादी ही रहनी चाहिए। इसके बाद अधिक लोगों को बसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसके बाद लोगों को किसी नए शहर में जाना चाहिए।’ हेमा मालिनी के इस बयान के आते ही सोशल मीडिया पर उनकी तीखी निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने हेमा मालिनी के इस बयान को बेहद असंवेदनशील करार दिया। कुछ लोगों ने तो उनके इस बयान को मुंबई के बाशिंदों का अपमान करार दिया।