पीएम मोदी के दौरे से पहले मोरबी अस्पताल में रंग-रोगन, विपक्ष बोला- फोटोशूट से पहले की तैयारी

गुजरात के मोरबी में केबल तारों वाले ब्रिज के टूटने से मौत का आंकड़ा 134 पार कर गया है। कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घायलों को मोरबी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां आज पीएम नरेंद्र मोदी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचेंगे। इस बीच विपक्ष ने अस्पताल में देर रात पेंटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करके भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट कहा तो आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा के फोटोशूट से पहले की तैयारी करार दिया।
 
गुजरात के मोरबी के सिविल अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले रंग-रोगन का कार्य देर रात को अंजाम किया गया। अस्पताल में उन्हीं भर्ती किया गया है जो केबल तारों वाले ऐतिहासिक ब्रिज के गिरने से घायल हुए थे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सिविल अस्पताल के जीर्णोद्धार की कथित तस्वीरों को साझा करते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री की अच्छी तस्वीरें सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी ने मरम्मत कार्य को “त्रासदी की घटना” बताते हुए ट्वीट किया, “त्रासदी का इवेंट। कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे