बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर कर रह थे योग, नीचे गिरने का वीडियो हुआ वायरल

योग गुरु बाबा रामदेव योग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। जहां भी हो, वे योग करना शुरू कर देते हैं और लोगों को इसके लिए प्रेरित करते हैं। मथुरा में ऐसे ही एक मौके पर बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे। तभी एक हादसा हो गया। योग करते समय हाथी थोड़ा हिला डूला तो बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया और वे हाथी से नीचे गिर गए। यह आयोजन एक आश्रम में हो रहा था। हालांकि बाबा रामदेव इतने एक्टिव हैं कि उन्होंने तत्काल हालात संभाल लिए। वे गिरने के तत्काल बाद खड़े गए है और ठहाका लगाकर हंंसने लगे। बाबा रामदेव का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त कमेट्स आ रहे हैं। बाबा रामदेव जिस तेजी के साथ अपने पैरों पर खड़े हुए, उसकी भी तारीफ हो रही है। यूजर्स लिख रहे हैं कि ऐसा केवल बाबा रामदेव कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, योग करें मगर सावधानी से , संतुलन खराब होने से शरीर को नुकसान भी हो सकता है, बाबा रामदेव #हाथी पर #योग करते हुए, वैसे हाथी से गिरे फिर भी बच गए।

बाबा रामदेव लगातार चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने कोरोना महामारी की दवा बनाने का दावा किया था। इस साल जून में पतंजलि आयुर्वेद द्वारा कोरोना की दवा ‘कोरोनिल’ बनाए जाने का दावा करने के बाद से ही बाबा रामदेव सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने कोरोनिल दवा से कोरोना 100 फीसदी ठीक होने का दावा किया था, हालांकि उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद बाबा रामदेव अपने दावे से पलट गए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें रामदेव की ‘कोरोना दवा’ को लेकर जमकर मजाक बनाया जा रहा था।